आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के सहयोग से मध्य प्रदेश में गिद्धों के संरक्षण एवं पुर्नस्थापना (Vulture Conservation and Reintroduction in Madhya Pradesh) विषय पर दिनांक 20 एवं 21 मार्च 2023 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव, वन, म.प्र. शासन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।। इस अवसर पर श्री आर. के. गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख म.प्र. डॉ. अभय कुमार पाटिल, प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य वन विकास निगम, श्री पुष्कर सिंह, प्रबंध संचालक. म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ, श्री जे.एस. चौहान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य आयोजना एवं वन भू अभिलेख), श्री राकेश कुमार यादव, प्रधान मुख्य वन सरंक्षक (प्रशासन - 1 ) एवं श्रीमती पदमप्रिया बालाकृष्णन, संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान उपस्थित रहीं।
उक्त सम्मेलन में मध्य प्रदेश वन विभाग, पशुधन विभाग औषधि नियंत्रण विभाग, संरक्षित क्षेत्रों के क्षेत्र संचालक एवं पशु चिकित्सक तथा राष्ट्रीय स्तर पर गिद्धों के संरक्षण पर कार्य करने वाली अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य शासकीय एवं अशासकी संस्थाओं के सहयोग से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा निष्पादित किये हुये एक्शन प्लान फॉर वल्चर कंजर्वेशन वर्ष 2020 से 2025 के तहत गिद्धों के संरक्षण हेतु कार्य योजना के पालन के लिये रूपरेखा तैयार करना है। साथ ही गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र केरवा भोपाल में जन्म लिये गये गिद्धों को उनके नैसर्गिक आवास में पुर्नस्थापना हेतु रूपरेखा तैयार करना है। इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा वल्चर इस्टीमेशन रिपोर्ट 2022 एवं वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के न्यूज लेटर का विमोचन भी किया गया।
सम्मेलन के प्रथम दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा गिद्धों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुर्नस्थापना के सम्बंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। सम्मेलन में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के कुल 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया।