मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम 2022-23 के अंतर्गत वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर के अंतर्गत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज दिनांक 19.12.2022 को द्वितीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छोला के कुल 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया । उक्त शिविर के आयोजन के प्रमुख उद्देश्य है : विद्यालयों के विद्यार्थियों अर्थात् भविष्य के नागरिकों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावारण की अनुभूति कराकर, उन्हें उनके संरक्षण हेतु जागरूक एवं प्रेरित करना, विभाग एवं विभागीय अधिकारियों के कार्यो, उत्तरदायित्वों एवं चुनौतियों से विद्यार्थियों को अवगत कराना तथा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा Mission LiFE “Lifestyle for Environment" के मूल मंत्रों से विद्यार्थियों को अवगत कराना ।
अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. एस. आर. वाघमारे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक एवं पक्षीविद के रूप में डॉ. संगीता राजगीर उपस्थित रहीं। इस दौरान संचालक वन विहार श्रीमती पदमप्रिया बालाकृष्णन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
शिविर में सम्मिलित हुये प्रत्येक बच्चे को अनुभूति बैग, केप एवं पठनीय सामग्री प्रदान की गई। साथ ही विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को वन विहार की फिल्म दिखाई गई तथा उनके साथ ईकोलॉजिकल प्रोसेस को समझाने के उद्देश्य से "खाद्य जाल" एवं "बर्ड माईग्रेशन" के खेल सम्पन्न किये गये । विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है इसके सम्बंध में वन विहार में उपलब्ध रेस्क्यू वाहन के माध्यम से रेस्क्यू टीम द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के लिये एक क्विज का आयोजन किया गया तत्पश्चात संचालक वन विहार श्रीमती पदमप्रिया बालाकृष्णनन द्वारा शिविर में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किये गये।
अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय शिविर दिनांक 22.12.2022 को वन विहार में आयोजित किया जावेगा।