वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं चिड़ियाघर, भोपाल में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी “Wildlife Week 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष सप्ताह दिनांक 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा।
इस अवधि में विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए पक्षी अवलोकन, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कहानी कहने की गतिविधि, नेचर कैम्प, कार्यशालाएँ, प्रदर्शनी, रन फॉर वाइल्डलाइफ़ जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से जोड़ना है।
इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन QR कोड स्कैन कर अथवा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं: https://tinyurl.com/wildlifeweek2025
आइए, हम सब मिलकर इस पहल में सहभागी बनें और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित एवं सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें।
संचालक, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं प्राणी संग्रहालय, भोपाल
Twitter